राजस्थान: घर में घुसकर महिलाओं को पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल
AajTak
भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें घर में घुसकर महिलाओं को पीटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पड़ोसियों में विवाद था. जिसकी वजह से यह मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक घर में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिलाओं को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह मामला चिकसाना थाना इलाके में स्थित बिलौठी का नगला गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां पर गांव के दो पक्षों में काफी समय से झगड़ा चल रहा था. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि इस घटना में एक महिला को निवस्त्र कर जमकर पीटा गया.
पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित सहदेव गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वो अपने काम पर चले गए थे. तभी पीछे से पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. महिलाओं को बेहरमी से पीटा गया और उन्हें निर्वस्त्र किया. जिसमें घर की एक महिला को काफी चोट आई हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उप जिला पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही थी. इसमें पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. साथ ही दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले की जांच कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...