राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में Smriti Irani और Bhupender Yadav की एंट्री, समितियों में हुए ये फेरबदल
Zee News
केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल (Cabinet Reshuffle) के बाद नए मंत्रियों को अब कैबिनेट पैनल में जगह दी गई है. इनमें सबसे बड़े नाम स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल और भूपेंद्र यादव के हैं जिन्हें पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली पॉलिटिकल अफेयर्स (Political Affairs) से जुड़ी समिति में जगह मिली है.
नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार के बाद अब केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल समितियों (Cabinet Panels) में भी बदलाव किया है और नए मंत्रियों को उनमें जगह दी गई है. केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों (Political Affairs) की अहम मंत्रिमंडल समिति का सदस्य बनाया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सोमवार रात जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है.More Related News