राजनयिकों के नाम पर हो रही थी लग्जरी कारों में टैक्स चोरी, विदेश से आई 6 कारों को DRI ने पकड़ा
ABP News
डीआरआई ने लग्जरी कारों की स्मगलिंग का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है. ये स्मगलिंग डिप्लोमैटिक विशेषाधिकार के नाम पर हो रही थी. देश के 7 शहरों से ऐसी 6 लग्जरी कारों को बरामद किया गया है.
नई दिल्लीः शुक्रवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ऑपरेशन मोंटे कार्लो चला कर लग्जरी कारों की स्मगलिंग का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है. ये स्मगलिंग डिप्लोमैटिक विशेषाधिकार के नाम पर हो रही थी. देशभर के कुल 7 शहरों में इस तरह के अभियान चलाए गए जिससे 6 लग्ज़री कारों को बरामद किया गया है. ऐसी अन्य कई कारों पर भी नजर रखी जा रही है. किस तरह से चल रहा था ये रैकेट?डिप्लोमैटिक कार्गो पर कस्टम ड्यूटी की छूट होती है. इसी नियम का फ़ायदा उठा कर अपराधी सरकार को करोड़ों रूपए का चूना लगा रहे थे. अगर एक लग्ज़री कार की क़ीमत एक करोड़ रूपए है तो नियमतः, सभी तरह के टैक्स मिला कर, उस कार पर सरकार को दो करोड़ चार लाख रूपए टैक्स के रूप में मिलने चाहिए. लेकिन पकड़े गए अपराधी पिछले पांच सालों से सरकार की आंखों में धूल झोंक कर इस पूरी रक़म को डकार जा रहे थे.More Related News