'रहाणे बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं और नर्वस हो जाते हैं फैन्स'
BBC
ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम लेकिन नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे.
भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब फ़ॉर्म का सिलसिला जारी है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, रहाणे की नाकामी भारतीय टीम को ज़्यादा खली नहीं. इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के आधार पर 99 रन से पिछड़ी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में चार सौ से ज़्यादा रन बना लिए हैं. टी ब्रेक के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर था 8 विकेट पर 445 रन. भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई थी. रहाणे के साथ टीम के टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ ओवल टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे थे. ओपनर रोहित शर्मा समेत टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भरपाई करने में कामयाब रहे. रोहित शर्मा ने शतक जमाया. वो 127 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में हाफ़ सेंचुरी जमाने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 44 रन बनाए. पहली पारी में हाफ सेंचुरी (57 रन) जमाने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी (60 रन) अर्धशतक जमाया. ओवल टेस्ट: पिच पर उमेश यादव की नक़ल करने वाला व्यक्ति गिरफ़्तारMore Related News