रश्मिका-नयनतारा के पैन इंडिया स्टारडम को चैलेंज करेगी ये यंग एक्ट्रेस? हिंदी से तेलुगू-तमिल तक हैं जबरदस्त फिल्में
AajTak
'धड़क' में हिट बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही जाह्नवी को दमदार एक्ट्रेसेज तो माना ही जाता है. मगर जाह्नवी ने भी लॉकडाउन के बीच 'गुंजन सक्सेना', 'मिली', 'गुड लक जेरी' और 'बवाल' जैसी फिल्मों में लगातार जनता को इम्प्रेस करना जारी रखा. अब अगले लेवल पर जंप लेने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
'बाहुबली' फ्रैंचाइजी ने तेलुगू स्टार प्रभास को उत्तर भारत के हिंदी फिल्म मार्किट और बाकी दर्शकों में ऐसी पॉपुलैरिटी दिलाई जिसने एक्टर्स के लिए स्टारडम की परिभाषा ही बदल दी. अब हर एक्टर को सिर्फ अपनी इंडस्ट्री का ही स्टार नहीं रहना था, उसे पैन इंडिया स्टार बनना था. प्रभास ने बहुत हद तक 'साहो' और 'सालार' जैसी फिल्मों के साथ पैन इंडिया स्टारडम पर अपना दावा पक्का रखा है.
'KGF' ने यश का जलवा पैन इंडिया बनाया, तो 'RRR' ने राम चरण-जूनियर एनटीआर और 'पुष्पा' ने अल्लू अर्जुन का पैन इंडिया स्टारडम साबित किया. बॉलीवुड से शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों ने पैन इंडिया कामयाबी कमाई है. मेल एक्टर्स में तो ये पैन इंडिया वाली होड़ तगड़ी चल ही रही है, मगर एक्ट्रेसेज की बात करें तो मामला थोड़ा सा स्लो है. मगर यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पैन इंडिया एक्ट्रेस के टैग पर दावेदारी मजबूती से पेश कर रही हैं.
'धड़क' में हिट बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही जाह्नवी को दमदार एक्ट्रेसेज तो माना ही जाता है. मगर जाह्नवी ने भी लॉकडाउन के बीच 'गुंजन सक्सेना', 'मिली', 'गुड लक जेरी' और 'बवाल' जैसी फिल्मों में लगातार जनता को इम्प्रेस करना जारी रखा. जनता के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी रखने वालीं जाह्नवी, अब अगले लेवल पर जंप लेने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
जारी है 'पैन इंडिया हीरोईन' की तलाश अभी तक रश्मिका मंदाना और नयनतारा ही दो ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्हें अपनी इंडस्ट्रीज के अलावा दूसरी इंडस्ट्री की फिल्मों में भी बड़ी कामयाबी मिली है. जहां रश्मिका को अपने ट्रेडिशनल साउथ मार्किट के अलावा 'एनिमल' में बड़ी कामयाबी मिली, वहीं साउथ से ही आकर नयनतारा ने 'जवान' जैसी बड़ी हिट दी. लगातार अलग-अलग इंडस्ट्रीज में शफल कर रहीं पूजा हेगड़े को नॉर्थ में वैसी हिट्स नहीं मिलीं जैसी उन्हें साउथ में मिली हैं.
दीपिका पादुकोण की तेलुगू डेब्यू फिल्म 'कल्कि 2898 AD' अभी रिलीज नहीं हुई है. दीपिका ने एक्टिंग डेब्यू हिट कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से किया था, मगर बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री को मुड़कर नहीं देखा. दीपिका की एकमात्र तमिल फिल्म रजनीकांत के साथ आई थी मगर वो भी फ्लॉप हो गई.
दीपिका के अलावा बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज में से आलिया ने साउथ में डेब्यू जरूर किया, मगर 'RRR' के कैमियो के बाद उन्होंने कोई दूसरी साउथ फिल्म साइन ही नहीं की. कियारा अडवाणी ने अपने करियर के शुरूआती दौर में दो तेलुगू फिल्मों में काम किया. महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म ठीकठाक कामयाबी जरूर लेकर आई, मगर राम चरण के साथ उनकी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई.