रवींद्रनाथ टैगोर पर केंद्रीय मंत्री के बयान से क्यों भड़का विवाद?
BBC
पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में दिए बयान पर विवाद.
क्या नोबेल पुरस्कार विजेता कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर काले या सांवले थे? और इसी वजह से माता या परिवार के दूसरे लोग उनको गोद में नहीं उठाते थे? पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार की मानें तो इन दोनों सवालों का जवाब हां में हैं. उन्होंने कहीं और नहीं बल्कि उसी विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की है, जिसकी स्थापना शांतिनिकेतन में ख़ुद टैगोर ने ही की थी. बुधवार दोपहर को की गई इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद सुभाष सरकार ने रात को कहा कि उन्होंने कविगुरु का सम्मान बढ़ाने के लिए ही ऐसा कहा था. उसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है. लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के अलावा शिक्षाविदों ने मंत्री की टिप्पणी पर हैरत जताते हुए इसका विरोध किया है. टीएमसी ने तो इसे बंगाल का अपमान बताते हुए केंद्रीय मंत्री से माफ़ी माँगने तक की माँग की है.More Related News