रविवार को गरज के साथ बरसेंगे बादल, तापमान में आएगी 3-4°C की गिरावट
Zee News
IMD ने नया अलर्ट जारी करते हुए रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा कि अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. उत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग (IMD) ने लू का असर कम होने की बात तो कही है, लेकिन क्षेत्र में अब भी लोग गर्मी से परेशान हैं. विभाग का कहना है कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अब भी पारा चढ़ रहा है. राजस्थान के करौली में दिन में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के बठिंडा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. IMD ने शनिवार को बताया कि उत्तर भारत के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है और आगामी 5 दिन लू चलने की संभावना नहीं है. आगामी दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. विभाग ने कहा कि जैसी संभावना जताई गई थी, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों से लू का असर कम हो गया है और शुक्रवार को हरियाणा में कहीं-कहीं लू का असर देखा गया.’More Related News