रमन सिंह का आरोप- सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर, सरकार बोली- सभी मौतें कोरोना से नहीं
Zee News
रमन सिंह ने आरोप लगाया कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के आंकड़े जो स्वास्थ्य विभाग जारी करता है और जो मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम जारी करता है, उसमें बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. विभाग आंकड़े छुपा रहा है. मई में 693 मौत की जानकारी विभाग की ओर से जारी की गई है,
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के सरकार से कोरोना से मौत के आंकड़े पूछने के सवाल पर भूपेश सरकार ने जवाब दिया है. मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है. सरकार ने कहा है कि सभी मौतें कोरोना से नहीं हुई हैं. जबकि रमन सिंह का आरोप है कि सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर है. भूपेश सरकार ने जारी स्पष्टीकरण में कहा है कि रायपुर नगर निगम में मई में पंजीकृत सभी मृत्यु उसी महीने की नहीं हैं. पहले के महीनों में कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहने के कारण बड़ी संख्या में देर से पंजीयन किया गया है. यह भी कहा गया है कि पंजीकृत सभी मृत्य कोरोना से नहीं हुई हैं.More Related News