रफाह में IDF के ऑपरेशन से हमास की झुकी कमर, इजरायल के सामने रख दी ये शर्त
AajTak
हमास ने इजरायल के सामने कम्प्लीट डील की पेशकश की है. हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि अगर गाजा में इजरायल जंग रोक देता है तो वो समझौता करने को तैयार है, जिसमें होस्टेज एक्सचेंज डील भी शामिल है.
इजरायल से जारी जंग के बीच हमास ने समझौते की पेशकश की है. हमास ने गुरुवार को कहा कि अगर इजरायली सेना गाजा में जंग रोक देती है तो वे बंधकों की अदला-बदली से जुड़ी डील को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार हैं.
हमास ने जारी बयान में कहा कि अगर इजरायल, गाजा में लोगों के खिलाफ युद्ध और आक्रामकता बंद कर देता है तो वे इस दिशा में एक कम्प्लीट एग्रीमेंट करने को तैयार हैं. हमास का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब संयुक्त राष्ट्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के बावजूद इजरायली सेना, गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में लगातार हमले कर रही है.
हमास ने कहा कि हमारे लोगों के खिलाफ जारी आक्रामकता, घेराबंदी, भुखमरी और नरसंहार के बीच सीजफायर की बातचीत नहीं हो सकती. अगर इजरायल, गाजा में जंग रोक देता है तो वो एक समझौता करने के लिए तैयार है, जिसमें होस्टेज एक्सचेंज डील भी शामिल है.
हालांकि, इससे पहले हमास ने जो भी पेशकश की थी, इजरायल ने उसे ठुकरा दिया था. इजरायल का कहना है कि रफाह शहर में हमला करने का मकसद बंधकों को छुड़ाने और हमास लड़ाकों को जड़ से खत्म करना है. मंगलवार को ही इजरायल ने कहा था कि गाजा में हमास के खिलाफ उसकी जंग पूरे साल जारी रहेगी.
6 मई से रफाह में जारी है ऑपरेशन
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने इजरायल से रफाह शहर में हमले रोकने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को पहली बार इजरायली सेना के टैंक रफाह में घुस गए थे.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.