रणदीप हुड्डा ने क्यों बनाई वीर सावरकर पर फिल्म, झेली बड़ी मुश्किलें, बोले- मुझे ही काला पानी की सजा...
AajTak
रणदीप हुड्डा जल्द ही भारत के स्वतंत्रता सैनानियों में से एक रहे विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. आजतक के साथ रणदीप हुड्डा ने एक्सकलूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने वीर सावरकर पर फिल्म क्यों बनाई, इस फिल्म को बनाने में उन्हें कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ा.
रणदीप हुड्डा जल्द ही भारत के स्वतंत्रता सैनानियों में से एक रहे विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस पिक्चर का नाम 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर की दमदार परफॉरमेंस की झलक मिली. अब रणदीप हुड्डा ने आजतक के साथ बातचीत की है. आजतक के एंकर सुधीर चौधरी के साथ रणदीप हुड्डा ने एक्सकलूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने वीर सावरकर पर फिल्म क्यों बनाई, इस फिल्म को बनाने में उन्हें कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना स्नेह भी जताया.
माफी वीर या वीर क्या थे सावरकर?
इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा से पूछा गया कि एक पक्ष सावरकर को वीर सावरकर कहता है और एक पक्ष उन्हें माफी वीर कहता है, तो आपका इसपर क्या जवाब है. जवाब में एक्टर ने कहा, 'सावरकर जी माफी वीर नहीं थे, सावरकर जी वीर थे. वो हिन्दुत्व के फादर थे. उनपर लांछन लगाने से विपक्ष का ये मानना है कि दूसरे पक्ष पर लांछन लगेगा तब से ये चक्कर शुरू हुआ है. उनको ये लगता था कि मेरा यहां पर रहकर भूखे मर जाना, सजा में मर जाना, मैं देश के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा. तो वो चाहते थे कि वो बाहर आएं.'
ये है प्रापेगैंडा फिल्म?
वीर सावरकर के मामले में बहुत कांग्रेस-बीजेपी होता है. चुनाव से ठीक पहले आप ये फिल्म लेकर आ रहे हैं, 22 मार्च को, और एक महीने के बाद आप ये फिल्म लेकर आ रहे हैं. अब आपके ऊपर ये आरोप लगेगा कि ये एक प्रापेगैंडा फिल्म है. आप बीजेपी के साथ हैं. और लोग आपसे ये भी कहेंगे कि आप मोदी के परिवार का हिस्सा हो गए हैं. रणदीप ने कहा, 'मुझे इसमें कोई आशंका नहीं है. मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हम उनके फैन हैं. ऐसी बात नहीं है. लेकिन ये पिक्चर को प्रापेगैंडा नहीं, एंटी-प्रापेगैंडा पिक्चर है.'
पहले आप हिन्दुत्व की डोज दे रहे हैं. आप बीजेपी की ही मदद कर रहे हैं. इसपर रणदीप ने कहा, 'देखिए मैं लोगों की मदद कर रहा हूं. मैं देश के सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक क्रांतिकारी की कहानी को लेकर आना चाह रहा हूं.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.