योगी सरकार के 5 मेगा प्रोजेक्ट्स की हुई समीक्षा, जानिए कब तक पूरा हो रहा इनका निर्माण
Zee News
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में योगी सरकार के महत्वकांक्षी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित हुई. इसमें योगी सरकार के महत्वकांक्षी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में सभी परियोजनाओं से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, यूपीडा के अधिकारी उपस्थित रहे. अप्रैल 2022 तक तैयार हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 60 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरा हो चुका है. परियोजना के अंतर्गत यमुना, बेतवा एवं केन नदी पर पुलों का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में 4 आरओबी, 14 दीर्घपुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाई ओवर्स और 214 अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है.More Related News