ये दिग्गज आखिरी बार आ रहे IPL में खेलते हुए नजर? इसके बाद नहीं खरीदेगी कोई टीम!
Zee News
IPL 2021 में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे खेल रहे हैं जिनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और उनको अगले टूर्नामेंट में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) खेलने का ख्वाब हर क्रिकेटर्स को होता है. इसकी वजह है इस के जरिए मिलने वाली बेशुमार दौलत और शोहरत. भारतीय क्रिकेट के लिए इस टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करना टीम इंडिया (Team India) का टिकट पाने की पहली सीढ़ी माना जाता है. आज से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत हो रही है. वहीं टूर्नामेंट का 14वां सीजन कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है.
35 साल के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें मैच विनर तक बुलाया जाता रहा है. आईपीएल के पहले हाफ में रायडू का फॉर्म ठीक-ठाक रहा था और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बेहतरीन पारी भी खेली थी. लेकिन यूएई की पिचों पर रायडू फ्लॉप रहते हैं. येलो आर्मी के साथ-साथ रायडू का भी पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस साल वो आखिरी बार आईपीएल (IPL) खेल सकते हैं.