ये कंपनी दे रही है पकौड़ी खाने के लिए 1 लाख रुपये सैलरी; जानिए कैसे करना होगा अप्लाई
Zee News
अगर आप किसी जॉब की तलाश में हैं, जहां ज्यादा मेहनत किए बगैर अच्छी सैलरी मिले तो ये खबर आपके लिए ही है. एक कंपनी चिकन डीपर्स को टेस्ट करने के लिए करीब 1 लाख रुपये सैलरी दे रही है.
नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि वो बहुत पैसा कमाए. कई बार लोग ज्यादा सैलरी के चक्कर में अपने प्रोफेशन से हट कर भी जॉब करते हैं. अगर आपसे कहा जाए कि आपको चिकन पकौड़ी खाने के लिए 1 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी, तो आप क्या करेंगे? कोई भी इंसान इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेगा. ये जॉब ऑफर यूके की एक फूड कंपनी ने दिया है. इसके लिए उसने बाकायदा एडवरटाइजमेंट (online advertisement) जारी किया है.
जानकारी के अनुसार यूके की मशहूर फिश फिंगर कंपनी BirdsEye ने टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी निकली है. कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो चिकन परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके. कंपनी चाहती है कि उसके चिकन डीपर्स सबसे बेस्ट हो. इसके लिए वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती. कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी शेयर कर दी है. इसके लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देगी. जो भी शख्स इस जॉब को पाने में कामयाब हो जाएगा, उसे चीफ डिप्पिंग ऑफिसर (Birds Eye Chief Dipping Officer) का पोस्ट दिया जाएगा.