यूपी: शराब माफियाओं की टूटेगी कमर, तैयार हुआ सीक्रेट एक्शन प्लान
ABP News
मेरठ मंडल में शराब माफियाओं पर एक्शन की तैयारी है. मेरठ कमिश्नर ने शराब माफियों की कमर तोड़ने के लिए सीक्रेट प्लान तैयार किया है.
मेरठ. मेरठ मंडल में अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कमिश्नर मेरठ ने एक सीक्रेट प्लान तैयार कर लिया है. मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा और बिजनौर के 50 से ज्यादा शराब माफियाओं को चिन्हित कर लिस्ट तैयार कर ली गई है. पूरे अभियान में माफियाओ पर सख्ती करने के साथ-साथ हरियाणा बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. 10 दिन के इस अभियान में शराब की दुकानों पर भी ताबड़तोड़ चेकिंग की जाएगी. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की मानें तो डिस्टलरी से निकलने वाले मेथेनॉल केमिकल को चुराकर शराब माफिया मोटे मुनाफे के लालच में जहरीली शराब तैयार कर देते हैं. जिससे लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं. टैंकरों के जरिए डिस्टलरी से दूसरे जगहों पर जाने वाले इस केमिकल की चोरी को रोकने और हरियाणा बॉर्डर पर शराब तस्करी को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके अलावा मंडल के 50 से ज्यादा शराब माफियाओं को चिन्हित करके उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है.More Related News