यूपी: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को बताया 'राजनीति के राम', विपक्ष ने यूं बोला हमला
ABP News
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को राजनीति के राम बताया है. सुरेश खन्ना की इस टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा.
Suersh Khanna on Yogi Adityanath: यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजनीति का राम बताया. सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनीति के राम हैं. वो यहां आसुरी शक्तियों को पराजित करने के लिए बैठे हैं. सुरेश खन्ना से उनके इस बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म ही आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए हुआ. सीएम योगी ने अच्छा परसेप्शन दिया, अच्छी सरकार चलाई. सुरेश खन्ना ने कहा कि जो विरोध में वो सब आसुरी शक्तियां हैं. सुरेश खन्ना के इस बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा. विपक्ष ने साधा निशानासुरेश खन्ना के बयान को लेकर विरोधी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को राजनीति की कुछ भी जानकारी नहीं है. वो सिर्फ एक शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर हैं. भगवान राम की तुलना करना बुद्धिहीनता है. राम अतुलनीय है, उनकी किसी से तुलना नहीं हो सकती. भगवान राम सबके हैं जबकि मुख्यमंत्री सिर्फ कुछ लोगो के मुख्यमंत्री है.More Related News