यूपी में शिक्षकों की मौत पर सियासत तेज, प्रियंका गांधी ने कहा- एक करोड़ मुआवज और आश्रित को नौकरी दे सरकार
ABP News
पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे शिक्षकों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा और शोकाकुल परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
नई दिल्ली: पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे शिक्षकों और कर्मियों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा और शोकाकुल परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. प्रियांका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान 1621 शिक्षकों की मौत सरकारी निष्ठुरता का शिकार ना हो. उन्होंने ड्यूटी का कर्तव्य निभाया. अब उप्र सरकार लीपापोती ना करके सभी मृतक शिक्षकों, कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व एक आश्रित को नौकरी दे.' कांग्रेस नेता ने कहा कि ये उन्हें सच्ची श्रद्धाजंली होगी.More Related News