यूपी के इस गांव में है कोरोना की दहशत, 2 महीने में 60 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
ABP News
शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर गांव में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 पार कर चुका है. ग्रामीण दहशत में हैं और उनका कहना है कि लगातार हो रही मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
शामली: कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनी गंवाई है. शामली जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां करीब रोजाना एक शख्स की मौत हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 2 महीनों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में अधिकतर 20 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शामिल हैं. गांव में ग्राम प्रधान और अधिकारियों ने सैनिटाइज भी कराया लेकिन बीमारी और मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है. गांव में सन्नाटा छाया हुआ है ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ लोगों के घर पर तो आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. दहशत में हैं लोग मामला शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर गांव का है, जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 पार कर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि 2 महीने के अंदर लगभग गांव में 20 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोगों की मौत हुई है. ग्रामीण दहशत में है और उनका कहना है कि लगातार हो रही मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.More Related News