यूट्यूब से कमाई करके पाकिस्तान लड़की ने खरीद लिया घर
BBC
राबिया नाज़ घरेलू काम के साथ यूट्यबर भी हैं. ये उनका जुनून और आय का ज़रिया भी है.
राबिया नाज़, फ़ैशन एडिक्शन नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. राबिया ने इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़ दी. राबिया पाकिस्तान के ख़ैरपुर ज़िले के रहूजा गांव में रहती हैं. उनके गांव में कम बिजली और इंटरनेट की सुविधा मिलती है. महिलाओं के लिए रहूजा जैसे गांव में नौकरियों के मौके कम हैं. अधिकतर महिलाएं खेती के काम में ही लगी हैं. राबिया नाज़ घरेलू काम के साथ यूट्यबर भी हैं. ये उनका जुनून और आय का ज़रिया भी है. यूट्यूब ने उन्हें अब सिल्वर प्ले बटन दिया है. अब राबिया यूट्यूब से गोल्डन प्ले बटन पाना चाहती हैं. वीडियोः रियाज़ सोहैल और मोहम्मद नबील (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News