यूक्रेन से क्या अनाज चुराकर बेच रहा है रूस
BBC
रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच रूस पर यूक्रेन से छह लाख टन अनाज चुराने का आरोप लगा है.
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग तीन महीनों से युद्ध जारी है. अब रूस पर ये आरोप लग रहा है कि वो यूक्रेन का अनाज विदेशों में बेच रहा है.
कब्ज़े वाले दक्षिणी यूक्रेन में रूस के नियुक्त अधिकारियों का कहना है कि रूस यूक्रेन से अनाज को विदेशों में भेज रहा है.
इससे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस पर यूक्रेन का छह लाख टन अनाज चुराने और उसे निर्यात करने का आरोप लगाया था. हालांकि, बीबीसी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं, रूस का कहना है कि वो अनाज चोरी नहीं कर रहा है.
वैश्विक स्तर पर यूक्रेन के अनाज की ज़रूरत बढ़ गई है. यहां से लाखों टन अनाज अफ़्रीका और मध्य-पूर्व में निर्यात किया जाता है. लेकिन, फ़िलहाल इसे दूसरे देशों में नहीं भेजा जा सकता क्योंकि रूसी नौसेना ने यूक्रेन के काले सागर के बंदरगाहों पर रोक लगाई हुई है.