यूक्रेन: अपने तेंदुए और जगुआर के साथ फंसे डॉ पाटिल
BBC
गिरिकुमार पाटिल यूक्रेन 2007 में मेडिकल की पढ़ाई करने आए थे. 2014 से उन्होंने ओर्थोपेडिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और फिर बाद में वहीं के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बन गए.
एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से एक भारतीय डॉक्टर यूक्रेन में अपने घर के बेसमेंट में अपने पालतू तेंदुए और जगुआर के साथ छुपे हैं.
गिरिकुमार पाटिल ने 20 महीने पहले कीएव ज़ू से इन दोनों को ख़रीदा था.
उनका कहना है कि तेंदुए और जगुआर को साथ लिए बिना वो अपना घर नहीं छोड़ेंगे.
वो बीते छह साल से ज़्यादा समय से रेवेरोदोनेत्स्क में रह रहे हैं. ये पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र का एक छोटा-सा शहर है.
लड़ाई शुरू होने के बाद अविवाहित गिरिकुमार बेसमेंट से सुबह कर्फ़्यू हटने पर तभी बाहर निकल रहे हैं जब उन्हें अपने पालतू जानवरों के लिए भोजन खरीदना होता है.
More Related News