यूएन महासभा में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का वार और चीन की अहम घोषणा
BBC
ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने यूएन महासभा के 76वें अधिवेशन को पहली बार संबोधित करते हुए अमेरिका और इसराइल पर जमकर हमला बोला. इसी संबोधन में चीनी राष्ट्रपति ने अहम घोषणा भी की.
ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले संबोधन में अमेरिका को जमकर निशाने पर लिया है.
रईसी ने कहा कि ईरान पर प्रतिबंध को अमेरिका जंग की तरह इस्तेमाल कर रहा है. रईसी ने यूएन में अपने पूर्ववर्ती हसन रूहानी से भी ज़्यादा सख़्त रुख़ अपनाया.
रईसी ने पिछले महीने ही राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इब्राहिम रईसी ईरान की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस हैं और उन्हें रूढ़िवादी माना जाता है.
रईसी ने यूएन महासभा को तेहरान से वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''दुनिया के कई देशों के साथ अमेरिका प्रतिबंध को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. कोविड महामारी के वक़्त में इस तरह की आर्थिक सज़ा मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है.''
रईसी ने कहा, ''हमारे क्षेत्र अमेरिका न केवल अधिनायकवादी व्यवहार कर रहा है बल्कि पश्चिमी पहचान थोपने में लगा हुआ है. लेकिन उसे इसमें नाकामी ही हाथ लगी है. इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका ख़ुद गया नहीं बल्कि उसे वहाँ से निकाला गया है. अमेरिकी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकलना पड़ा और इराक़ से भी ऐसा ही करना पड़ रहा है.''