म्यांमार: ब्यूटी क्वीन जो सेना के विरोध का नया चेहरा बनीं
BBC
मिस ग्रैंड म्यांमार हैन ले ने बीते हफ़्ते देश में सेना के कथित अत्याचारों के बारे में भाषण दिया तो उनकी इस स्पीच ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.
ऐसा कम ही देखा जाता है कि सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के बयान अख़बारों की सुर्खियां बनें. लेकिन जब मिस ग्रैंड म्यांमार हैन ले ने बीते हफ़्ते देश में सेना के कथित अत्याचारों के बारे में भाषण दिया तो उनकी इस स्पीच ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. थाईलैंड में हुए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2020 समारोह में हैन ले ने कहा, "आज मेरे देश म्यांमार में कई लोग मारे जा रहे हैं. कृपया हमारी मदद करें. हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अभी मदद चहिए." इस समारोह से क़रीब एक महीने पहले 22 साल की हैन ले म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून की सड़कों पर सैन्य तख़्तापलट का विरोध कर रही थीं. दो महीने पहले म्यांमार की सेना ने तख़्तापलट कर देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया था और सत्ता अपने हाथ में ले ली थी.More Related News