'मोदी को हार में लिपटी हुई...', नतीजों के बाद राहुल गांधी, बीजेपी और अयोध्या पर क्या कह रहा है वर्ल्ड मीडिया
AajTak
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं जिसमें अनुमान के उलट बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है. इस चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिस पर दुनियाभर की मीडिया प्रतिक्रिया दे रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और सभी 543 सीटों के परिणाम सामने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी इस बार महज 240 सीटों पर ही सिमटकर रह गई और एनडीए गठबंधन ने अनुमान से उलट प्रदर्शन करते हुए महज 292 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया गठबंधन ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 234 सीटें अपने नाम की हैं. भाजपा और इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शन की विदेशी अखबारों में भी खूब चर्चा है और कहा जा रहा है कि 'मोदी को हार की परछाई में लिपटी हुई जीत' मिली है.
विदेशी अखबारों में फैजाबाद की सीट का भी जोर-शोर से जिक्र है जहां अयोध्या में राम मंदिर बनवाने और उद्घाटन के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तान का मीडिया मोदी को मिली कम सीटों की जमकर चर्चा कर रहा है और कह रहा है कि 'मोदी सरकार की नफरत की राजनीति को भारतीय जनता ने नकार दिया है.'
पाकिस्तान की मीडिया क्या कह रही?
पाकिस्तान का जियो टीवी लोकसभा चुनावों पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि बीजेपी के 400 पार सीटें पाने के मंसूबे को जनता ने तार-तार कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया, 'मोदी की नफरत की राजनीतिक को नकार दिया गया है, 400 पार का नारा हसरत भर बनकर रह गया और बीजेपी को अपने दम पर बहुमत भी नहीं मिला. सरकार चलाने के लिए अब बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की बैसाखी के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने वाली बीजेपी ने अयोध्या में अपनी हार मान ली है.'
पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट में हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के असदुद्दीन ओवैसी से हारने का भी प्रमुखता से जिक्र किया गया. रिपोर्ट में कहा गया, 'चुनाव अभियान के दौरान एक मस्जिद की तरफ इशारा कर तीर चलाने वाली बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता हार गई है. इसे मुसलमानों पर निशाना साधने की तरह से देखा गया था.'
एक अन्य रिपोर्ट में पाकिस्तानी चैनल ने कहा कि 'भारतीयों ने अपने वोट से मोदी को सजा दी है'. रिपोर्ट में कहा गया, 'कांग्रेस ने बीजेपी को उसी के हथियार से करारी शिकस्त दे दी है. कांग्रेस ने इस बार बीजेपी के 400 पार का नारा वोटर्स के लिए खौफ की वजह बना दी. राहुल गांधी लोगों को यह यकीन दिलाने में कामयाब रहे कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिल गईं तो वो संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी.'
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.