मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर 30 साल बाद टूटा SP का तिलिस्म, BJP ने दर्ज की तारीख
Zee News
Mainpuri Zila Panchayat Adhyaksh Election: मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने वार्ड नंबर 17 की सदस्य अर्चना भदौरिया को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 18 वोट हासिल की.
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. BJP ने 53 जिलों के 75 में से 65 सीटों पर बीजेपी ने कामयाबी का झंडा लहराया है. इसके साथ ही बीजेपी ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. वो है 30 साल बाद SP को मैनपुरी से हराने का. मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर पिछले 30 सालों से यहां SP का कब्जा था, लेकिन सपा का ये किला भी बीजेपी फतह करने में कामयाब रही. मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने वार्ड नंबर 17 की सदस्य अर्चना भदौरिया को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 18 वोट हासिल की, जबकि सपा को 11 वोट मिले. यहां कुल 30 सदस्य हैं. जिनमें से अध्यक्ष बनने के लिए 16 की हिमयात की जरूरत थी. यहां से सपा के 13 सदस्य, बीजेपी के 8, कांग्रेस के 1 और 8 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य यहां से जीते थे.More Related News