मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से इंग्लैंड के ये खिलाड़ी 'बौखलाए', IPL-14 पर लिया बड़ा फैसला
AajTak
मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है. जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-14 के दूसरे हिस्सा से अपना नाम वापस ले लिया है.
मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है. जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-14 के दूसरे हिस्से से अपना नाम वापस ले लिया है. 𝘼𝙞-𝙙𝙚𝙣 vich tuhadda swaagat hai! 👋🏻 Welcoming our newest 🦁 Aiden Markram who will replace Dawid Malan for the remainder of the season! 😍#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings pic.twitter.com/OJMW3QEwW1More Related News
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.