मेहुल चोकसी को क्या किडनैप करके एंटीगा से डॉमिनिका ले जाया गया?
BBC
क्या है मेहुल चोकसी को किडनैप करके एंटीगा से डॉमिनिका ले जाए जाने की पूरी कहानी?
27 मई 2021 को जब कैरिबियाई देश डॉमिनिका से ख़बर आई कि भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी वहां गिरफ़्तार हो गए हैं तो ये बहुतों के लिए चौंकाने वाला था. मेहुल पंजाब नेशनल बैंक से 13,578 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के अभियुक्त हैं और लंबे वक़्त से सबका ध्यान इसी केस के एक और आरोपी नीरव मोदी के लंदन से भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर था. ऐसे में जब मेहुल के गिरफ़्तार किए जाने पर भारत में उनकी वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उनकी अभी मेहुल से बात नहीं हो पाई है और बात होने पर ही पता चलेगा कि उन्हें 'एंटीगा से डॉमिनिका कैसे ले जाया गया', तो इस पर किसी ने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. अगले कुछ दिनों तक एंटीगा के सूत्रों की ओर से कहा जाता रहा कि चोकसी क्यूबा भागने की फ़िराक़ में थे. डॉमिनिका पुलिस ने कहा कि चोकसी को अवैध रूप से डॉमिनिका में घुसने की वजह से गिरफ़्तार किया गया. वहीं चोकसी के खेमे से कहा गया कि उन्हें किडनैप करके डॉमिनिका ले जाया गया. यूं तो आरोपी होने की वजह से सबसे कम भरोसा चोकसी की कहानी पर ही किया जा रहा था. लेकिन, अब जबकि इस प्रकरण के क़रीब 10 दिन बाद चोकसी के वकीलों ने एंटीगा पुलिस के पास अपहरणकर्ताओं के नामों के साथ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है, तो एंटीगा के प्रधानमंत्री इसे गंभीर मान रहे हैं.More Related News