मेहुल चोकसी को अगवा कर ले जाया गया था डोमिनिका? एंटीगुआ पुलिस ने शुरू की जांच
Zee News
भारत के भगोड़े और पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बीते दिनों एंटीगुआ से लापता हो गया था.
नई दिल्लीः भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से कथित अपहरण की जांच शुरू कर दी गई है. बारबुडा पुलिस ने 23 मई, 2021 को एंटीगुआ से मेहुल चोकसी के संभावित अपहरण की जांच शुरू कर दी है. कैरिबियन द्वीप के एक समाचार आउटलेट एंटीगुआ केस रूम के अनुसार, प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि चोकसी के वकीलों ने पुलिस आयुक्त को उन लोगों के नाम प्रदान करते हुए लिखा है, जिनके बारे में उनका मानना है कि उनका अपहरण किया गया था. पीएम ने कहा गंभीरता से करेंगे जांचMore Related News