'मेहनत से काम किया, पर दीपिका पादुकोण जितना कभी पैसा नहीं मिला', विक्रांत मैसी ने खोली बॉलीवुड की पोल
AajTak
एक्टर ने कहा, "बाहर के जो सो-कॉल्ड ए-लिस्टर्स हैं, वे भी कई प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म कर रहे हैं. हमारे सो-कॉल्ड ए-लिस्टर्स ही यहां के सुपरस्टार्स हैं. पिछले 15-20 सालों से कुछ ए-लिस्टर्स टीवी पर भी काम कर रहे हैं. मेरी कई फीमेल लीड्स को मेरे से ज्यादा फीस मिली है. लेकिन मैंने इस बात को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया."
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विक्रांत मैसी एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. फिल्मों में कम और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन्होंने ज्यादा काम किया है. विक्रांत की आखिरी फिल्म 'गैसलाइट' थी, जिसमें एक्टर सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने सैलेरी में होने वाले भेदभाव को लेकर अपनी बात रखी. विक्रांत ने कहा कि इंडस्ट्री में उन्होंने काफी काम किया है. पर कई फीमेल एक्ट्रेसेस को उनसे ज्यादा फीस मिली. उदाहरण के तौर पर विक्रांत ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया. विक्रांत ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए इतने साल हो गए, पर आज भी उन्हें दीपिका पादुकोण से कम फीस मिलती है.
विक्रांत ने कही यह बात विक्रांत ने दीपिका पादुकोण के साथ मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में साथ काम किया था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि फिल्म चाहे जैसी गई हो, पर उन्हें इस मूवी पर गर्व है. अगर 'छपाक' फ्लॉप हुई तो इसके पीछे कई राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं. ई-टाइम्स के एक शो में विक्रांत ने फीस को लेकर होने वाले भेदभाव के बारे में बात की.
एक्टर ने कहा, "बाहर के जो सो-कॉल्ड ए-लिस्टर्स हैं, वे भी कई प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म कर रहे हैं. हमारे सो-कॉल्ड ए-लिस्टर्स ही यहां के सुपरस्टार्स हैं. पिछले 15-20 सालों से कुछ ए-लिस्टर्स टीवी पर भी काम कर रहे हैं. मेरी कई फीमेल लीड्स को मेरे से ज्यादा फीस मिली है. लेकिन मैंने इस बात को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया. मैंने अपनी मेहनत से जो काम किया है, उसको देखते हुए भी मुझे उतने पैसे ऑफर नहीं हुए, जितने दीपिका पादुकोण को होते हैं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'गैसलाइट' में देखा गया था. इस फिल्म में विक्रांत, सारा अली खान के साथ नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी थीं. फिल्म हॉरर कॉमेडी है. आप देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं, क्योंकि यह वन टाइम वॉच तो है ही.