मेटावर्स क्या है और क्या ये हमें कंट्रोल कर सकता है? - दुनिया जहान
BBC
इस बार दुनिया जहान में पड़ताल इस बात की कि मेटावर्स क्या है, फ़ेसबुक इसे लेकर इतना उत्साहित क्यों है और ये हमें कैसे प्रभावित कर सकता है.
28 अक्तूबर को मार्क ज़करबर्ग ने फ़ेसबुक का नाम बदल कर मेटा कर दिया और घोषणा की कि कंपनी एक अलग तरह की दुनिया बनाने पर काम करेगी.
ये नई दुनिया भविष्य की उनकी एक परिकल्पना है जिसे उन्होंने मेटावर्स कहा है. ज़करबर्ग ने बताया कि मेटावर्स बनाने में कंपनी अरबों डॉलर का निवेश करेगी. उन्होंने एक वीडियो प्रेज़ेन्टेशन दिखाया जिसमें एक व्यक्ति अपने डिजिटल अवतार में मेटावर्स में जाता है.
वो अपने दोस्तों से मिलता है जो असल में अलग-अलग जगहों पर हैं. वो अपनी कलाई पर क्लिक कर दूसरों से संपर्क करता है और फ़ोन पर भेजी गई तस्वीर को थ्रीडी आकार में देखता है.
इस बार दुनिया जहान में पड़ताल इस बात की कि मेटावर्स क्या है, फ़ेसबुक इसे लेकर इतना उत्साहित क्यों है और ये हमें कैसे प्रभावित कर सकता है.
प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसर: मानसी दाश