मेघालय में अब तक 5000 से अधिक बच्चों में हुई कोरोना की पुष्टि, सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू की
ABP News
मेघालय में अब तक पांच हजार से अधिक बच्चे कोरोना के शिकार हो चुके हैं. संक्रमित बच्चों में से 17 की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.
शिलांगः मेघालय में 14 आयु वर्ग के 5,000 से ज्यादा बच्चे पिछले साल से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 17 की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रसव के दौरान संक्रमित किसी भी मां ने संक्रमित बच्चे को जन्म नहीं दिया है. मंत्री ने कहा, ''पिछले साल से अब तक 0-14 आयुवर्ग के 5,101 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और 17 बच्चों की मौत हुई.'' एक अधिकारी ने बताया, ''15 मई से अब तक 2,950 बच्चों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिनमें से 2,821 ठीक हो गए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 13 बच्चों की मौत हो गई.''More Related News