मुश्किल में British Woman: Drugs रखने के आरोपों से Court ने किया बरी, लेकिन Kuwait की Jail से नहीं हुई रिहाई
Zee News
ब्रिटेन की रहने वालीं सारा असैयद कुवैत की जेल में बंद हैं. 10 साल सजा के फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन कुवैत जेल से उनकी रिहाई नहीं हो पाई है. सारा के पेरेंट्स ब्रिटेन सरकार से अपनी बेटी की रिहाई की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरकार कुछ सुनना नहीं चाहती.
लंदन: ड्रग्स (Drugs) रखने के आरोपों से बरी होने के बावजूद कुवैत (Kuwait) की जेल में बंद एक ब्रिटिश महिला (British Woman) के पेरेंट्स ने उसकी रिहाई की गुहार लगाई है. 35 वर्षीय सारा असैयद (Sara Assayed) की कार से कथित तौर पर ड्रग्स बरामद करने के मामले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, सारा ने सजा के खिलाफ अपील की और बाद में उन्हें निर्दोष करार दे दिया गया. इसके बावजूद उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सारा असैयद (Sara Assayed) को मार्च में कुवैत (Kuwait) की अदालत ने ड्रग्स रखने का दोषी ठहराया था. उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. ब्रिटिश प्राइमरी टीचर ने इस फैसले के खिलाफ जून में अपील की, जहां उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. सारा के पेरेंट्स को उम्मीद थी कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगी, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है.More Related News