मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
ABP News
कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी में सियासत जारी है. मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
लखनऊ: अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले टिप्पणी करते हुए इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था. अखिलेश के बयान के बाद से ही लगातार वैक्सीन पर सियासत हो रही थी. लेकिन, आज सपा संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाई तो उसके बाद बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर जहां नेताजी के इस कदम की तारीफ की तो अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. कभी नहीं किया विरोध यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपने लड़के के विचारों से अलग होकर अपने विचार से ये वैक्सीन लगवाई है ये अच्छी बात है. अब उन्हें अपने परिवार के लोगों को भी ये वैक्सीन लगवानी चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि कभी भी समाजवादी पार्टी ने वैक्सीन का विरोध नहीं किया था. बल्कि, अखिलेश यादव ने तो सबसे पहले गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की वकालत की थी.More Related News