मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना पड़ेगा महंगा, भरना पड़ सकता है 1200 रुपये जुर्माना
Zee News
BMC सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये करने पर विचार कर रही है. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये करने पर विचार कर रही है. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने हाल में एक ऐसे ही प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाया जा सकता है.More Related News