मुंबई में शुरू हुई ई- विक्टोरिया गाड़ी, जानें इसका इतिहास
ABP News
Mumbai News: विक्टोरिया गाड़ी को यूबीओ राइड ने बनाया है. वहीं खाकी टूर्स कंपनी विक्टोरिया गाड़ी से पर्यटकों को साउथ मुंबई की सैर कराएगी.
Mumbai News: मुंबई में पुराने दिनों की याद दिलाने वाली विक्टोरिया गाड़ी फिर से शुरु हो रही है. लेकिन यह विक्टोरिया गाड़ी अब घोड़े से नही बल्कि बैटरी से चलेगी. मार्च के महीने मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने E-Victoria गाड़ी को हरी झंडी दिखाई थी. इस गाड़ी को यूबीओ राइड ने बनाया है वहीं खाकी टूर्स कंपनी विक्टोरिया गाड़ी से पर्यटकों को साउथ मुंबई की सैर कराएगी. इस विक्टोरिया गाड़ी की यात्रा CST में स्थित कालाघोड़ा से शुरू होगी और यहाँ से निकल कर आपको फ़ोर्ट इलाके में बनी ब्रिटिश काल के हेरिटेज इमारतें दिखाएगी. इसके बाद मरीन ड्राईव CSMT स्टेशन, BMC इमारत दिखाते हुए आपको वापस कालाघोड़ा ले जायेगी . इस पूरी खुबसूरत यात्रा को पूरा करने मे आपको महज 40-50 मिनट का समय लगेगा.
क्या है विक्टोरिया गाड़ी का इतिहास?