मुंबई में बारिश के वक्त जमा होने वाले पानी से निपटने की तैयारी, स्टोरेज टैंक किए गए स्थापित
ABP News
हिंदमाता परिसर में हर साल बारिश के समय बहुत पानी भर जाता है और इस बार महानगर पालिका ने जमीन के अंदर बहुत बड़े स्टोरेज टैंक स्थापित किए हैं.
मुंबई: मुंबई में हर साल बारिश के समय कई जगहों पर पानी जमा हो जाता है. भारी बारिश और सड़कों पर जमा होता पानी हर साल बाढ़ की स्थिति पैदा करता है. लेकिन इस साल मुंबई महानगर पालिका ने ये दावा किया है कि हिंदमाता परिसर जैसी जगहों पर जहां हर साल बारिश के समय घुटनों से ऊपर तक पानी जमा होता है, वहां इस साल पानी ज्यादा जमा नही होगा. हिंदमाता परिसर में हर साल बारिश के समय बहुत पानी भर जाता है और इस बार महानगर पालिका ने जमीन के अंदर बहुत बड़े स्टोरेज टैंक स्थापित किए हैं. इन स्टोरेज टैंक का उपयोग कुछ इस तरह होगा कि जब बारिश के समय पानी भरना शुरू होगा, उस समय वह सारा पानी स्टोरेज टैंक में चला जाएगा और वह पानी करीब 3 घंटे तक बारिश के पानी को स्टोर करने की क्षमता रखता है.More Related News