'मुंबई में अस्तित्व खोने के कगार पर कांग्रेस', शिर्डी में चिंतन शिविर शुरू होने से पहले मिलिंद देवड़ा ने किया ट्वीट
AajTak
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस ने पिछले महीने 13 मई से तीन दिनी नव संकल्प शिविर आयोजित किया था. इस शिविर में भी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी लेकिन इस मंथन से कुछ खास निकलकर सामने नहीं आया.
महाराष्ट्र कांग्रेस में नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस का नव संकल्प सम्मेलन बुधवार यानी आज से शिर्डी में शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ट्वीट के जरिए कांग्रेस के भीतर फैली अव्यवस्था पर खुलकर नाराजगी जता रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है.
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में बीजेपी को बाहर रखने के लिए सत्ता में शामिल तो हो गई लेकिन अपने जन्मस्थान मुंबई में ही अब अस्तित्व खोने के कगार पर है. हमें अपने पार्षदों, कार्यकर्ताओं और सबसे अहम मतदाताओं के प्रति कर्तव्य का ध्यान रखना होगा इसीलिए बीएमसी चुनाव में हुए वॉर्ड पुनर्गठन के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भूमिका को मैं समर्थन देता हूं.
BMC चुनाव में आरक्षण की घोषणा के बाद से नाराजगी
मुंबई में मंगलवार को बीएमसी चुनाव के लिए वॉर्ड रिजर्वेशन की घोषणा कर दी गई. ठीक अगले ही दिन कांग्रेस के खेमे से नाराजगी सामने आने लगी. बीएमसी में कांग्रेस के विपक्ष के नेता रवि राजा ने भी बीएमसी कमिश्नर पर रिश्वत लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. बीएमसी वॉर्ड रिजर्वेशन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी भी दी है.
नाराज नेताओं से की जाएगी बात: नाना पटोले
वहीं शिर्डी में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प सम्मेलन में महाराष्ट्र के प्रदेश के मुखिया नाना पटोले ने पार्टी के भीतर पनप रही नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया है. नाना का कहना है कि कांग्रेस लोकतंत्र पर चलने वाली पार्टी है, जहां सभी को अपनी भूमिका रखने का अधिकार है. उनकी पार्टी में बीजेपी की तरह हिटलरशाही नहीं चलती. नाराज नेताओं से चर्चा की जाएगी.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.