मुंबई पुलिस की सलाह, कहा- पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी साझा न करें
ABP News
मुंबई पुलिस ने पेंशनधारियों के साथ बढ़ते फ्राड के मामले को देखते हुए कहा कि पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें.
पेंशनभोगियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार बढ़ते इस फ्राड के मामले के बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी या विवरण साझा करने से मना किया है जो पेंशन लेते हैं. पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले फ्राड पेंशनर के अकाउंट का एकसेस लेकर उनके पैसे अपने ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते हैं. मोडल ओपरेंडी के बारे में बताते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फ्राड करने वाले क्रिमिनल उन पेंशनर व्यक्ति को टारगेट करते हैं जो नेटबैंकिग जैसी सुविधा से फ्रेंडली नहीं होते है. आरोपी फिर पेंशनभोगी के डेटाबेस में प्रवेश करता है. और उनकी व्यक्तिगत जानकारी निकालकर उन्हें संपर्क करता है. आरोपी इस दौरान खुद को सरकारी अधिकारी के रूप में खुद को पेश करता है, और पेंशनकर्ता को उसके पर्सनल डिटेल देने को कहता है.More Related News