मुंबई: नशे में नाकाबंदी के बैरिकेड में घुसाई कार, पीछा कर लोगों ने रोका और कर दी पिटाई
AajTak
मुंबई में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पुलिस की 'नाकाबंदी'के तहत लगाए गए बैरिकेड्स में अपनी कार घुसा दी. शख्स के साथ कार में एक महिला भी नशे की हालत में थी. लोगों ने रोककर उनकी पिटाई कर दी.
मुंबई में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पुलिस की 'नाकाबंदी'के तहत लगाए गए बैरिकेड्स में अपनी कार घुसा दी. उसने चेकिंग से बचने के लिए अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंधेरी पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गोखले पुल पर गुरुवार तड़के हुई.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी 32 साल का देवप्रिया निशंक नशे की हालत में अपनी हाई-एंड कार चला रहा था. उसकी कार में सवार महिला ने भी शराब पी रखी थी. आगे नाकाबंदी देखकर उसने अपनी कार हमारे द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स में भिड़ा दी. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और राहगीरों ने तीन अन्य वाहनों से उसका पीछा किया और उसे अपनी कार रोकने के लिए मजबूर किया.
अधिकारी ने कहा,'गाड़ी रोके जाने के बाद वह कार का दरवाजा नहीं खोल रहे थे इसलिए लोगों ने शीशा तोड़ दिया. यहां तक कि इकट्ठा हुई भीड़ ने उनकी पिटाई भी की. निशंक को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया गया. वह वर्ली में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं.'
बता दें कि दो महीने पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां पुराने लखनऊ में तेज रफ्तार कार सवार ने कई लोगों को रौंद दिया.जिससे कई लोग घायल हो गए.आलम यह था कि लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भाग रहे थे और कार सवार आगे आ रहे लोगों को रौंदते चला जा रहा था.
हालांकि, इस दौरान रूमी गेट पर मौजूद लोगों ने कार सवार को आखिरकार पकड़ लिया और जमकर पीटा. साथ ही लोगों ने गाड़ी को भी तोड़ दिया. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने लोगों के कब्जे से कार चालक को मुक्त कराया और लोगों को शांत कराया. कार से शराब भी बरामद हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार चालक शराब की नशे में था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम लगातार इस रेस में सबसे आगे बना हुआ है लेकिन एक और नाम की चर्चा हो रही है. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की जैसे ही चर्चा हुई तो उन्होंने तुरंत सफाई दी.
एकनाथ शिंदे के मुंबई में महायुति की बैठक रद्द कर दिल्ली से सीधे सतारा में अपने पैतृक गांव जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने गतिरोध से नाराज हैं. हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन दावों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए अपने गांव गए हैं.