मुंबई: आज से बहाल हुई बस सर्विस, दिखीं लोगों की लंबी कतारें और भीड़
ABP News
मुंबई में 7 जून यानी आज से बस सर्विस बहाल हो गई है और कोविड मरीजों की संख्या में कमी के बाद ये फैसला लिया गया है. बस सर्विस कोविड नियमों के साथ शुरू हुई है.
मुंबई ट्रांसपोर्ट विभाग (बेस्ट) की जानकारी के मुताबिक मुंबई में बस सेवा आज यानी 7 जून से बहाल कर दी गई हैं. कोरोना काल में अनलॉक प्रक्रिया के तहत लिए गए फैसले में बस सुविधा बहाल करने को भी शामिल किया गया है. मुंबई में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत ये कदम उठाया गया है. सुविधा बहाली कोविड नियमों के साथ की गई है. मुंबई परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस में सीटों से ज्यादा यात्री नहीं होंगे, सभी यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा. खुलेंगे रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानMore Related News