मीट विवाद: SDMC के मेयर बोले- हमारे फैसले का 94 फीसदी लोगों ने किया समर्थन, बाकी की चिंता नहीं
ABP News
SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि हमने जो स्टैंड लिया उसे 94% लोगों ने समर्थन दिया, बाकी 6% लोगों की चिंता नहीं है.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नोटिस पर SDMC और EDMC के मेयर का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. इसके साथ ही SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि हमने जो स्टैंड लिया उसे 94% लोगों ने समर्थन दिया, बाकी 6% लोगों की चिंता नहीं है. वहीं दूसरी ओर EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि अगर अल्पसंख्यक आयोग हमारा नियम देखता तो उन्हें चिट्ठी लिखने की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ती.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की खबर लेकर शहर के तीन नगर निगमों के मेयर और आयुक्तों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसी पर SDMC और EDMC के मेयर का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. SDMC के मेयर ने आगे बात करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग स्वतंत्र है. पत्र भेजा है तो उसका जवाब भी दे देंगे. दिल्ली जल बोर्ड ने भी फैसला लिया है की रमजान का महीना है, एक समाज के लोगों को 2 घंटे की छुट्टी दे देनी चाहिए. उसमें हिंदू भी बहुत लोग हैं जो व्रत रखते हैं उनकी किसी ने चिंता नहीं की. पूरी दिल्ली से अपील है कि आप अपना समर्थन दीजिए. जो चाहते हैं पूरी दिल्ली के अंदर मीट की शाप बंद हो.