'मिशन यूपी 2022' के लिए BJP का 'प्रवासी' प्लान, पार्टी संगठन तैयार कर रहा डेटाबेस, चुनावी लाभ लेना है मकसद
Zee News
जपा नेताओं का दावा है की यूपी के प्रवासियों की बहुत बड़ी संख्या महाराष्ट्र और गुजरात में रहती है. पार्टी प्रवासियों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है. इसका इस्तेमाल आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा संगठन के लोग प्रवासियों के घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क के लिए करेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. भाजपा ने इसके लिए रणनीति भी तैयार की है. पार्टी राज्य से बाहर रह रहे लोगों को योगी सरकार के उन निर्णयों और फैसलों के बारे में बताएगी जो उत्तर प्रदेश की अस्मिता से जुड़े हों और गवर्नमेंट को सूट करते हों. भाजपा नेताओं का दावा है की यूपी के प्रवासियों की बहुत बड़ी संख्या महाराष्ट्र और गुजरात में रहती है. पार्टी प्रवासियों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है. इसका इस्तेमाल आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा संगठन के लोग प्रवासियों के घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क के लिए करेंगे.More Related News