मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र की अध्यक्षता, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी बधाई
ABP News
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को अध्यक्ष चुना गया है. यह पहली बार होगा जब मालदीव संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के पद पर आसीन होगा. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नवंबर 2020 में अपनी मालदीव यात्रा के दौरान अब्दुल्ला शाहिद को अपना समर्थन दिया था.
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को 76 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में तीन-चौथाई बहुमत के साथ चुना गया है. इस दौरान 191 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें कुल 143 मत मिले. इस चुनाव में उनके विपक्ष में अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री डॉ जलमई रसूल उम्मीदवार बने थे. जिन्हें कुल 48 मत प्राप्त हुए हैं. भारत ने किया था समर्थनMore Related News