मारुति सुजुकी सियाज़ पर बनी टोयोटा बेल्टा सेडान मध्य पूर्व के लिए पेश हुई
NDTV India
टोयोटा बेल्टा में नए लोगो के साथ थोड़ी बदली हुई ग्रिल मिलती है और इसे मध्य पूर्व में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि टोयोटा भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सियाज पर आधारित एक कॉम्पैक्ट सेडान को पेश करने की योजना बना रही है. टोयोटा बेल्टा भारत में बंद हो चुकी टोयोटा यारिस के स्थान पर बाज़ार में बिक्री पर जाएगी और 2022 में देश में इसकी पेश की जाने की संभावना है. घरेलू शुरुआत से पहले, टोयोटा बेल्टा को मध्य- पूर्वी बाजार के लिए पेश किया गया है. भारत में बनी कॉम्पैक्ट सेडान को वहां निर्यात किया जाएगा.
More Related News