मारुति सुजुकी ने लॉन्च की बिल्कुल नई सेलेरियो हैचबैक, कीमतें ₹ 4.99 लाख से शुरु
NDTV India
कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो भारत की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है जो 26.68 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन सेलेरियो देश में लॉन्च कर दी है. कार अगली पीढ़ी के डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज पेट्रोल इंजन पर चलती है जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ आया है. कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो भारत की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है जो 26.68 किमी/लीटर माइलेज देती है. सेलेरियो को कुल 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें से 4 मैनुअल हैं और 3 एएमटी. कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमतें रु 4.99 लाख से रु 6.94 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई हैं.
More Related News