मारा गया Afghanistan का Deputy PM Mullah Baradar? Video पर उठे सवाल
AajTak
मुल्ला बरादर के मारे जाने की अटकलों के बीच अफगानिस्तान की सरकारी टीवी पर बरादर का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया, जिसके जरिये ये दिखाने की कोशिश हुई है कि बरादर जिंदा है. लेकिन इस वीडियो पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. अफगानिस्तान के टीवी चैनल आरटीए पर मुल्ला बरादर का इंटरव्यू प्रसारित हुआ है. दरअसल इस वीडियो क्लिप के जरिये कोशिश है मुल्ला बरादर से जुड़ी उन अटकलों को खत्म करने की, जो उसके जीवित ना होने को लेकर हैं. अटकलें तेज हैं कि हक्कानी नेटवर्क के साथ झड़प में या तो वो गंभीर रूप से जख्मी है या फिर मारा गया है. इस इंटरव्यू से पहले तालिबान की तरफ से मुल्ला बरादर का एक कथित ऑडियो संदेश जारी किया गया था जिसमें उसने खुद के सही सलामत होने का दावा किया था. लेकिन वीडियो क्लिप हो या ऑडियो, इससे अभी भी अटकलें खत्म नहीं हुई हैं. क्योंकि सवाल उठ रहा है कि अगर बरादर वाकई जिंदा है तो सामने क्यों नहीं आता?
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.