मायावती बोलीं, 'अखिलेश से बड़ी पार्टियों ने किया किनारा,महालाचारी'
The Quint
Mayawati Attacks on Akhilesh Yadav: मायावती ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के स्वार्थी होने की वजह से देश की बड़ी पार्टियां गठबंधन नहीं करना चाहती हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश पर अटैकिंग मोड में हैं. मायावती ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के स्वार्थी होने की वजह से देश की बड़ी पार्टियां गठबंधन नहीं करना चाहती हैं. मायावती ने शुक्रवार को कहा, "समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है. इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. ऐसा कहना व करना समाजवादी पार्टी की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?"मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी2019 लोकसभा में साथी थे मायावती-अखिलेशबता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी हार के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में पुरानी दुशमनी को भुलाकर अखिलेश यादव और मायावती की पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ा था. जिसका सीधा फायदा मायावती को हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में जीरो सीट जीतने वाली बीएसपी के 10 सासंद 2019 के चुनाव में जीते थे. वहीं समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन चुनाव के ठीक बाद मायावती ने समाजवादी पार्टी पर इलजाम लगाते हुए गठबंधन से खुद को अलग कर लिया.यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSPमायावती ने अभी हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. मायावती ने अपने ट्वीट में AIMIM और BSP के गठबंधन की खबरों को खारिज किया था. उन्होंने ट्वीट में कहा, "मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM और बीएसपी मिलकर लड़ेगी. ये खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News