'माधुरी का गाना है, मेरा कोई डांस नहीं', 'चोली के पीछे' का ऑफर ये कहकर नीना ने ठुकराया फिर...
AajTak
फिल्म खलनायक का सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' शुरुआत में नीना गुप्ता ने रिजेक्ट कर दिया था. नीना को उस वक्त काफी गुस्सा भी आया था क्योंकि एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्हें इस तरह का रोल ऑफर किया गया था. मना करन के बाद कैसे नीना ये गाना करने के लिए राजी हुईं, एक्ट्रेस ने किस्सा बताया.
फिल्म खलनायक का सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' बड़ा हिट हुआ था. हालांकि इस गाने पर विवाद भी काफी गरमाया. इसके लिरिक्स को वल्गर बताया गया. माधुरी दीक्षित पर ये गाना फिल्माया गया था. इस गाने में नीना गुप्ता को भी दिखाया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं नीना गुप्ता ये सॉन्ग करने के लिए राजी नहीं थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कैसे ये गाना बना और कैसे वो इसे करने के लिए मानीं.
नीना ने क्यों रिजेक्ट किया सॉन्ग?
कोमल नहाटा संग बातचीत में नीना ने बताया जब सुभाष घई ने उन्हें ये गाना सुनाया था तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. क्योंकि वो एक्ट्रेस थी. चोली के पीछे क्या है गाना माधुरी का था. नीना का उसमें बस थोड़ा सा अपीयरेंस था. नीना ने अपने दोस्त सतीश कौशिक के जरिए सुभाष घई तक मैसेज पहुंचाया कि वो ये सॉन्ग करने में इटरेस्टेड नहीं हैं. नीना को उस वक्त काफी गुस्सा भी आया था क्योंकि एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्हें इस तरह का रोल ऑफर किया गया था.
वो कहती हैं- मैंने सतीश को कहा मना कर दो इस गाने के लिए. मैं कोई डांसर नहीं हूं. दूसरी बात ये गाना मेरा है भी नहीं. ना ही इसमें मेरा पूरा डांस है.
कैसे डायरेक्टर ने नीना को राजी किया?
नीना गुप्ता की ना जानने के बाद सुभाष घई ने एक्ट्रेस को फिर से बुलाया और कहा- तुझे इस गाने से कोई नुकसान नहीं होगा. बहुत फायदा होगा, ये गाना बहुत बड़ा हिट होगा. तू इस गाने को कर ले. फिर मैंने ये गाना कर लिया. मुझे लगा इतने बड़े डायरेक्टर हैं, इतना एक्सपीरियंस है, क्या होगा अगर गाना नहीं भी चलेगा तो मैंने कौन सा इतनी बुरी एक्टिंग की है. मुझे कौन सा नुकसान होगा. इसलिए मैंने कर लिया. नीना ने बताया पहली बार चोली के पीछे गाना सुनने पर उन्हें ये सॉन्ग अच्छा लगा था. नहीं पता था गाना हिट होगा या नहीं. जब ये गाना रिलीज हुआ तो इसने धमाल मचाया था. फिल्म खलनायक 1993 में आई थी. इसमें माधुरी, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त लीड रोल में थे. वर्कफ्रंट पर नीना गुप्ता के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वो फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं.