मां विंध्यधाम की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, इतने करोड़ रुपये की लागत से होगा कॉरीडोर का विकास
Zee News
देश के 51 शक्तिपीठों में से एक आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी देश और दुनिया के हिंदुओं के आस्था का केंद्र है. विंध्य क्षेत्र ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध अनूठा क्षेत्र है. योगी सरकार विंध्यधाम कॉरीडोर के तहत होने वाले विकास कार्यों से इसकी खूबसरती में चार चांद लगाने जा रही है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 130 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की है.
विशांत श्रीवास्तव/लखनऊ: पतित पावनी गंगा के किनारे विंध्य की पहाड़ियों की गोद में स्थित विंध्यधाम अपनी भौगोलिक स्थित के कारण खुद ही प्राकृतिक रूप से खूबसूरत है. अब योगी सरकार विंध्यधाम कॉरीडोर के तहत होने वाले विकास कार्यों से इसकी खूबसरती में चार चांद लगाने जा रही है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 130 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की है.More Related News