महिला कांस्टेबल को भी नहीं छोड़ा... हैंडबैग झपटने की कोशिश, लुटेरे ने कई मीटर तक घसीटा
AajTak
पुलिस के मुताबिक घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है. यहां यमुना विहार रोड पर एक लुटेरे ने महिला कांस्टेबल से हैंडबैग छीनने की कोशिश की. लूट के प्रयास में महिला कांस्टेबल कई मीटर तक घिसटकर घायल हो गईं.
दिल्ली में महिला इंस्पेक्टर के साथ लूट की कोशिश का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महिला कांस्टेबल घायल हो गईं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है. यहां यमुना विहार रोड पर एक लुटेरे ने महिला कांस्टेबल से हैंडबैग छीनने की कोशिश की. लूट के प्रयास में महिला कांस्टेबल कई मीटर तक घिसटकर घायल हो गईं.
पकड़ लिया था स्कूटर
बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन महिला कांस्टेबल रितिका (23) शाम 4 बजे घर लौट रही थीं. लूट के इरादे से आए आरोपी ने रितिका के हाथ से हैंडबैग छुड़ाने की कोशिश की. रितिका ने बैग छुड़ाकर भाग रहे आरोपी का स्कूटर पकड़ लिया, जिसके बाद वह कई मीटर तक घिसटती चली गई.
खतरे से बाहर है महिला कांस्टेबल
आरोपी जब भागने की कोशिश कर रहा था तो रितिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रितिका की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए और आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम हयात (40) है. उसके पास से हैंडबैग बरामद कर लिया गया है, जिसमें मोबाइल फोन और दिल्ली पुलिस का आईडी कार्ड भी मिला है. महिला कांस्टेबल खतरे से बाहर है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.