महिंद्रा के पूर्व एमडी डॉ पवन गोयनका को IN-SPACe के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
NDTV India
महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व एमडी और सीईओ डॉ पवन गोयनका के भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के नए अध्यक्ष बनने की बड़ी संभावना है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व सीईओ और एमडी डॉ पवन कुमार गोयनका का नाम भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया गया है. इसे भारत सरकार द्वारा पिछले साल अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी निवेश और नई सोच को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अंतरिक्ष विभाग (DoS) ने अभी तक नियुक्ति पर मुहर नहीं लगाई है. Thank you all for your congratulatory msgs. I am honoured and excited to be given this opportunity by GOI. Space is a new sector for me, but clearly a sector with tremendous potential for leveraging what our ISRO nd other Space scientists have accomplished. Lot for me to learn. https://t.co/PLw9TQVlcQMore Related News